पटियाला में सोमवार को एनसीसी थर्ड एयर स्क्वाड्रन बटालियन के कैडेट्स को ट्रेनिंग देने वाला माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट आर्मी कैटोनमेंट एरिया में क्रैश हो गया।
इस हादसे में एयरक्राफ्ट के पायलट ग्रुप कमांडर गुरप्रीत सिंह चीमा की मौत हो गई, जबकि दो एनसीसी कैडेट घायल हो गए। घायलों को तुरंत आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस एयरक्राफ्ट ने पटियाला-संगरूर रोड पर एविएशन क्लब से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ ही देर में तकनीकी खराबी के चलते एयरक्राफ्ट क्रैश होकर आर्मी एरिया में गिर गया। एयरक्राफ्ट के पायलट ग्रुप कमांडर गुरप्रीत सिंह चीमा को गंभीर हालत में तुरंत आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि दो एनसीसी कैडेट घायल हो गए।
घायलों में एक सरकारी महिंदरा कॉलेज का एनसीसी कैडेट विपिन कुमार यादव है। जानकारी के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि कारणों का पता लगाया जा सके।
सीएम ने पटियाला विमान हादसे पर दुख जताया
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पटियाला के छावनी क्षेत्र में माइक्रो लाइट जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें भारतीय वायु सेना के पायलट की मौत पर गहरा दुख प्रगट किया है। हादसे में ग्रुप कैप्टन जीएस चीमा की मौत हो गई जबकि स्थानीय सरकारी महिंद्रा कॉलेज का एनसीसी कैडेट विपिन कुमार यादव जख्मी हो गया। कैप्टन ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ के कमांड अस्पताल में उपचाराधीन यादव के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की। ग्रुप कमांडर चीमा एयरफोर्स स्टेशन में एनसीसी थर्ड एयर स्क्वॉड्रन के कैडेट्स को प्रशिक्षण देते थे।