नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में मेरठ में बीजेपी ने रैली का आयोजन किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी मौजद रहे. इस सभा में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) भी मौजूद थे. उन्होंने अपने संबोधन में राजनाथ सिंह से मांग की जेएनयू (JNU) और जामिया (Jamia Univerisity) में पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिलवा दें तो देश के विरोध में नारे लगाने वालों का इलाज कर दिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मेरठ में सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा जो जेएनयू, जामिया में देश के विरोध में नारे लगाते हैं, इनका इलाज एक ही है. पश्चिम उत्तर प्रदेश का वहां 10 प्रतिशत आरक्षण करवा दो, सबका इलाज कर देंगे, किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी."
संजीव बालियान ने आगे कहा कि वहां कोई नारा नहीं लगा पाएगा. ये उनको भी संदेश है, जो इस कानून का विरोध करते हैं. जब देश आजाद हुआ 7 करोड़ मुसलमान थे. अब 20 प्रतिशत हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 50 प्रतिशत. तो हिंदू 23 प्रतिशत से 3 प्रतिशत और मुसलमान 7 प्रतिशत से 40 प्रतिशत. अंतर इतना बड़ा है, अपने आप देख लें.
संजीव बालियान बोले- JNU, जामिया में दिला दीजिए 10 प्रतिशत आरक्षण, सबका इलाज कर देंगे
• yash deo