संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में सरकारी बैंक के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आई है. सर्वे में सुझाव के तौर पर कहा गया है कि सरकार बैंक कर्मचारियों को भी अपनी हिस्सेदारी में भागीदार बनाए. अगर आसान शब्दों में कहें तो बैंक के हर स्तर के कर्मचारियों को ई-सॉप (ESOPs) देकर मालिकाना हक दिया जाए. ESOPs कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर दिए जाने चाहिए. इससे बैंकों को बड़ा फायदा मिलेगा. क्योंकि बैंक की मार्केट वैल्यू बढ़ने पर उनको मिले शेयर्स के भी दाम बढ़ेंगे. इससे उनके लिए वेल्थ क्रिएशन में मदद मिलेगी. साथ ही, उन्हें सीधा-सीधा फायदा होगा. वहीं, इससे बैंक कर्मचारियों के काम-काज के तौर-तरीकों में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे.
क्या होता है ESOPs- एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान (ईएसओपी) कर्मचारियों के हित में बनाई गई एक योजना है. इस प्लान के तहत कर्मचारी कंपनी के शेयरों का हकदार बन सकता है. अन्य योजनाओं की तुलना में ईएसओपी कर्मचारियों को ज्यादा फायदा कराती है. कर्मचारियों को कंपनी के साथ जोड़े रखने के लिए भारत तथा विदेशों में कई कंपनियां इस प्लान का उपयोग कर रही हैं. यह तरीका आईटी कंपनियों में सबसे अधिक प्रचलित है.
सरकारी बैंकों के कर्मचारियों को मालामाल करने के लिए बजट में आ सकती है नई स्कीम!