Renault Triber और Kwid BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, कीमतों में हुई हजारों रुपये की बढ़ोतरी

Renault ने भारतीय बाजार में अपनी Triber और Kwid का BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले ये दोनों पहले BS6 वाहन हैं। कंपनी का कहना है कि वह अपनी Duster और Captur का BS6 मॉडल भी अप्रैल 2020 से पहले लॉन्च कर देगी।


BS6 Triber एनर्जी एफिशिएंट के साथ आती है और यह सभी मॉडल्स में उपलब्ध है। पावर आउटपुट और टॉर्क भी BS6 Triber का समान है। कंपनी ने इसमें वही 'ENERGY' इंजन दिया है जो लॉन्च के समय दिया था। बस इसे BS6 मानकों के अनुरूप किया है। कंपनी के दावे के अनुसार यह इंजन 19 kmpl तक का माइलेज देता है। कीमतों की बात करें तो कंपनी ने 4000 रुपये से 15000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।


BS6 Kwid की बात करें तो इसमें भी समान 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन दिए हैं। Triber की तरह इसके इंजन की भी पावर आउटपुट और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी के मुताबिक Kwid AMT का माइलेज 22 kmpl है। BS6 इंजन के साथ अब Kwid के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 9000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।