एडम जंपा की फील्डिंग पर बवाल, कैच लपकने से पहले की बेईमानी!

क्रिकेट में अकसर कई कैच सुर्खियां बन जाते हैं, वहीं कुछ कैच ऐसे होते हैं जिनपर विवाद पैदा हो जाता है. कुछ ऐसा ही बिग बैश लीग के क्वालिफायर मैच के दौरान हुआ. सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मुकाबले में मेलबर्न स्टार्क के लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) का कैच विवादों में आ गया है. कई फैंस इसे बेईमानी बता रहे हैं. घटना मैच के 12वें ओवर की है जब सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोजेज हेनरीक्स ने शॉट खेला और जंपा ने उनका कैच लपक लिया. इस कैच पर विवाद तब शुरू हुआ जब जंपा स्टोयनिस की गेंदबाजी से पहले 30 गज के अंदर थे लेकिन जब उन्होंने कैच लपका तो वो 30 गज के बाहर थे.