पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ में जी रही है. चीन (China) से फैली इस बीमारी ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. भारत के केरल में भी इसके वायरस से संक्रमित एक मरीज मिला है. चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 200 को पार कर गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है.
कोराना वायरस के कोहराम के बीच अमेरिका (America) से एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है. अमेरिका में एक वायरस ने कोरोना वायरस से भी ज्यादा कोहराम मचा रखा है. अमेरिका में कुल 15 मिलियन यानी डेढ़ करोड़ लोग इससे पीड़ित पाए गए हैं. इस वायरस की वजह से अमेरिका में 8200 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले एक दशक के दौरान इस वायरस का अमेरिका पर सबसे भीषण अटैक हुआ है.
कैसा है अमेरिका में हड़कंप मचाने वाला वायरस
अमेरिका में फैला वायरस कोई नए तरह का वायरस नहीं है. ये इंफ्लुएंजा का वायरस है. अमेरिका में इंफ्लुएंजा महामारी का रूप ले चुका है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 2019-20 का सीजन इंफ्लुएंजा के लिहाज से पिछले एक दशक में सबसे खराब रहा है. सिर्फ इंफ्लुएंजा की वजह से अमेरिका में एक सीजन में 8200 लोगों की मौत हुई है.
अमेरिका में कोरोना वायरस से भी खतरनाक 'महामारी', 8 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान