ब्रिटेन की संसद ने कई सालों की लंबी बहस के बाद आखिरकार ब्रेक्जिट समझौते (Brexit deal) को मंजूरी दे दी. ब्रिटेन की महारानी से मंजूरी मिलने के बाद औपचारिक रूप से इसे कानून बना दिया जाएगा. ब्रिटेन की संसद से समझौते को मंजूरी मिलने के साथ ही ब्रिटेन (Britain) ने यूरोपीय यूनियन (European Union) ) से बाहर निकलने की तरफ एक और निर्णायक कदम बढ़ा लिया है. जानकारों के मुताबिक ब्रिटेन 31 जनवरी को यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाएगा.
बता दें कि ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस ने यूरोपीय यूनियन से बाहर निकलने के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समझौते (ब्रेक्जिट डील) को पहले ही मंजूरी दे चुका है. बताया जाता है उस वक्त समझौते के पक्ष में 330 वोट जबकि विरोध में 231 वोट पड़े थे. ऊपरी सदन हाउस ऑफ लॉर्ड्स में इस बिल पर काफी लंबी बहस हुई और इस बिल से जुड़े कई सुझाव भी दिए गए. इस सुझाव के तहत यूरोपीय यूनियन के नागरिकों के अधिकार और बाल शरणार्थी से संबंधित कुछ बदलाव की मांग की थी. चर्चा के दौरान सुझाए गए पांच सुझाव जिसमें बाल शरणार्थी भी शामिल थी उसे अस्वीकार कर दिया गया.
EU से बाहर निकलेगा ब्रिटेन, ब्रेग्जिट विधेयक को ब्रिटिश संसद की मिली मंजूरी